उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिकारी खुद हो गया नागराज का शिकार, गिरते-पड़ते ऐसे बची जान... - lucknow news - LUCKNOW NEWS

सांप रेस्क्यू करने वाले पर्यावरणम् सोसाइटी के अजहर की हिम्मत की हर कोई दाद दे रहा है. दरअसल अजहर को दुनिया के सबसे जहरीला कहे जाने वाले सांप करैट ने डस लिया. इसके बाद अजहर खुद बाइक चलाकर सिविल अस्पताल पहुंच गया. जहां डाॅक्टरों ने उसकी जान बचा ली. Snake Bite Treatment

सिविल अस्पताल में भर्ती अजहर.
सिविल अस्पताल में भर्ती अजहर. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 10:23 AM IST

लखनऊ :सांप रेस्क्यू करने वाले पर्यावरणम् सोसाइटी के सदस्य अजहर अंसारी को मंगलवार को दुनिया के सबसे खतरनाक करैट सांप ने काट लिया. इसके बाद इलाज के लिए अजहर 15 किलोमीटर बाइक चलाकर हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंचा. अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही अजहर बेसुध होकर गिर पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने आननफानन उसे अस्पताल के अंदर पहुंचाय. जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसकी जान बचा ली.


अजहर लखनऊ में सांप पकड़ने का काम करते हैं. सोमवार को उनके टीम लीडर आदित्य ने उन्हें फोन पर आईआईएम रोड स्थित मुबारकपुर के एक घर में सांप निकलने की जानकारी दी. आदित्य ने अजहर से कहा कि वहां जाकर सांप पकड़ लो. वहां के लोग बहुत डरे हुए हैं. अजहर ने बताया कि टीम लीडर के कहने पर मैं मौके पर पहुंचा. सांप बॉथरूम स्थित बेसिन के पाइप में छिपा था. वह बार-बार पाइप से अपना मुंह बाहर निकाल रहा था. पहले पाइप को खुलवाया. सांप को जैसे ही पीछे से पकड़ा वह तेजी से पीछे मुड़ा और हाथ में डस लिया.

सिविल अस्पताल में भर्ती अजहर. (Video Credit : ETV Bharat)

अजहर के अनुसार सांप के दांत हाथ में धंस गए थे. जख्म से खून निकलने लगा. मेरे लिए यह समय चुनौती भरा था. मैंने सांप को पकड़ लिया था, लेकिन अब मेरे सामने अपनी जिंदगी बचाने की चुनौती थी. सांप को रेस्क्यू करने के बाद मैं खुद के इलाज के सिविल अस्पताल जाने की ठान ली. किसी तरह बाइक चलाकर अस्पताल तो पहुंच गया, लेकिन काउंटर तक नहीं पहुंच सका. इसके बाद लोगों ने मुझे डाॅक्टरों के पास पहुंचाया.

यह भी पढ़ें : UP पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए युवक के बाइक में घुसा सांप; मचा हड़कंप, देखें वीडियो - snake entered bike

यह भी पढ़ें : युवक को सांप ने काटा तो उसे मारकर अस्पताल पहुंच गया, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details