उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोगुने पैसे का लालच देकर फर्जी कंपनी ने 75 करोड़ ठगे; पांच अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार, दुबई से जुड़े हैं तार - BARABANKI NEWS

बाराबंकी में अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के शाखाओं में तैनात कर्मचारी जमा करते थे पैसे, फर्जी डाक्यूमेंट देकर बनाते थे शिकार

बाराबंकी पुलिस ने पांच शातिरों को किया गिरफ्तार.
बाराबंकी पुलिस ने पांच शातिरों को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; Barabanki Police)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 9:02 PM IST

बाराबंकीःपिछले 12 वर्षों से भोले-भाले लोगों को रुपये दुगुने करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाली एलयूसीसी नामक एक फर्जी कम्पनी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करीब 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले कम्पनी के 05 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 33 पासबुक, 5 बॉन्ड पेपर, दो कारें बरामद की गई हैं. कम्पनी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक कम्पनी के तार दुबई से जुड़े हुए हैं.

एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार, 22 नवम्बर को बरौलिया की रहने वाली किरन वर्मा ने बदोसराय थाने पर तहरीर दी. जिसमें बताया कि द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (एलयूसीसी) कम्पनी के एजेंट रामनरेश वर्मा द्वारा कूटरचित बांड देकर 01 लाख 25 हजार रुपये धोखाधड़ी कर लिया. इसके बाद कम्पनी बन्द कर के कम्पनी मालिक भाग गए.

जिले में 56 शाखाओं से हो रही थी धोखाधड़ीःएडिशनल एसपी ने बताया कि महिला के तहरीर पर पुलिस ने रामनरेश और 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की तो हैरान रह गई. कम्पनी की एक-एक कर परतें खुलने लगी. तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि यह फर्जी कम्पनी जिले में 12 साल से सक्रिय है और पूरे जिले में 56 शाखाएं हैं. कम्पनी कर्मचारी शाखाओं को बंद कर फरार हो चुके हैं. स्वाट सर्विलांस और बदोसराय पुलिस टीम ने डिजिटल डेटा के आधार पर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

मैनेजर समेत 5 कर्मचारी गिरफ्तारःफतेहपुर थाने के इब्राहिमपुर निवासी कम्पनी का उप जनपद हेड संजीव कुमार वर्मा, सफदरगंज थाने के भवानीपुरवा निवासी शाखा मैनेजर स्वामी दयाल मिश्रा, जैदपुर थाने के घिसियावन पुरवा निवासी मैनेजर रामशरण वर्मा, बदोसराय थाने के बरौलिया निवासी कलेक्शन एजेंट रामनरेश वर्मा और जैदपुर थाने के अहमदपुर निवासी मैनेजर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 33 अदद पासबुक,05 बांड पेपर और दो कारें बरामद की गई है.

दुबई में रहता है चीफ मैनेजिंग डायरेक्टरःएडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई छानबीन में यह पता चला कि कम्पनी ने अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मुख्यालय का पता गाजियाबाद के साहिबाबाद का दिया है. लेकिन उस स्थान पर ऐसी कोई ऑफिस है ही नहीं. इस कम्पनी ने यूपी,उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई प्रदेशों में अपना नेटवर्क फैला रखा है. कंपनी का चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर दुबई में रहकर यह नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है. जिले में हजारों जमाकर्ता हैं, जो इस कम्पनी द्वारा की गई ठगी का शिकार हुए हैं.

कंपनी के 5 अधिकारियों की तलाश में जुटी पुलिसःएडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कम्पनी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस अब एलयूसीसी कम्पनी से जुड़े जिले की शाखाओं में बड़े पदों पर तैनात कम्पनी अधिकारियों नगर कोतवाली के जमुरिया नाला के निकट रहने वाले उत्तम सिंह राजपूत, माया सिंह पत्नी उत्तम सिंह, आलापुर निवासी दिनेश कुमार सिंह ,सफदरगंज थाने के भवानीपुर निवासी अखिलेश मिश्रा और जैदपुर थाने के अहमदपुर निवासी संतोष कुमार मिश्रा की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-बनारस में मुकेश अंबानी के नाम पर साइबर ठगी; पार्टनर बनने का झांसा देकर अकाउंट से 4.49 लाख रुपए निकाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details