नई दिल्ली:राजधानी में एक तरफ भीषण गर्मी कहर बरपा रही है, वहीं आग लगने की भी घटनाएं लागातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में मंगोलपुरी एस ब्लॉक में शनिवार रात एक घर की तीसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद वहां आग लग गई. हादसा घर में खाना बनाते हुआ. पता चला कि आग सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी.
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पहले लोगों ने आग को खुद से बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे ऐसा नहीं कर पाए तो घर से बाहर निकले और घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ब्लास्ट होने के बाद लगी आग से कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया.