उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में प्रेमी जोड़े ने 'तू-तू, मैं-मैं' के बाद काटी हाथ की नसें, थाने में किया ड्रामा! - love couple cut their wrist veins - LOVE COUPLE CUT THEIR WRIST VEINS

Love Couple Cut Their Wrist Veins चंपावत में प्रेमी युगल ने आपस में तकरार के बाद हाथ की नस काटने की कोशिश की. हाथ से खून निकलने लगा तो युवक ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर काउंसलिंग की और फिर परिजनों के हवाले कर दिया.

CONCEPT IMAGE
कॉन्सेप्ट इमेज (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 9, 2024, 7:07 PM IST

चंपावत: कोतवाली चंपावत से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने आपस में तू-तू मैं-मैं के बाद शुरू हुए विवाद में दोनों ने ब्लेड से खुद की हाथ की नस काटने का प्रयास किया. ब्लेड से हाथ की नस काटने के बाद दोनों के हाथों से खून बहने लगा तो प्रेमी ने पुलिस को 112 नंबर पर खुद फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना शनिवार की बताई जा रही है. प्रेमी-प्रेमिका के उपचार के बाद दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चंपावत के चौकी निवासी युवक का पड़ोस के ही गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. शनिवार को दोनों चंपावत के किसी स्थान पर मिले. बताया जा रहा है कि नाबालिग प्रेमिका को अपने प्रेमी के अन्य किसी लड़की के साथ अफेयर होने का शक था. इस कारण दोनों के बीच तीखी बहस हुई. कुछ देर में विवाद बढ़ने पर पहले प्रेमिका ने ब्लेड से हाथ की नस काटने का प्रयास किया. इसे देख प्रेमी ने भी गुस्से में आकर अपने हाथ की नस पर ब्लेड से आत्मघाती हमला कर दिया. दोनों के हाथ खून से लहूलुहान हो गए. इसके बाद खुद प्रेमी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई. जहां दोनों के परिजनों की पुलिस और किशोर स्वास्थ्य मिशन ने काउंसिलिंग की. कोतवाली में भी युवक प्रेमिका के परिजनों को अपशब्द कहने लगा. इसके बाद पुलिस ने 151 के तहत प्रेमी का शांतिभंग में चालान किया.

कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया प्रेमी युगल ने विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठाया है. दोनों ने नस काटने का प्रयास किया. हालांकि, अस्पताल ले जाने जैसी स्थिति नहीं रही. दोनों के परिजनों को बुलाकर काउंसिलिंग की गई है. इसके बाद दोनों को परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से दबोचे घोड़ाहसन गैंग के 2 सदस्य, काशीपुर के शोरूम में लगाई थी सेंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details