नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में आत्महत्या की एक घटना सामने आई है. एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ हिंडन नदी में छलांग लगा दी. इस घटना में प्रेमिका की जान तो बच गई, लेकिन प्रेमी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना 7 मई की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ लड़की को ही किसी तरह मौके से बाहर निकाला गया.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों के बीच करीब 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही जिले के रहने वाले हैं. 7 मई की रात 10 बजे थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी हिंडन पुल से प्रेमी जोड़े ने नदी में छलांग लगा दी थी. स्थानीय लोगों ने लड़की को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन लड़के का कोई पता नहीं चल सका. इस बीच 8 मई को चौकी प्रभारी छिजारसी को सूचना मिली कि हिंडन नदी पुल से लगभग 50 कदम की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है.