दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हिंडन नदी में कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक की मौत, चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग - loving couple jumpe in Hindon river - LOVING COUPLE JUMPE IN HINDON RIVER

नोए़डा में एक प्रेमी जोड़ी हिंडन नदी में एक साथ कूद गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव से प्रेमी का पता नहीं चल सका, हालांकि प्रेमिका की जान बच गई.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 6:03 PM IST

नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में आत्महत्या की एक घटना सामने आई है. एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ हिंडन नदी में छलांग लगा दी. इस घटना में प्रेमिका की जान तो बच गई, लेकिन प्रेमी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना 7 मई की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ लड़की को ही किसी तरह मौके से बाहर निकाला गया.

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों के बीच करीब 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही जिले के रहने वाले हैं. 7 मई की रात 10 बजे थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी हिंडन पुल से प्रेमी जोड़े ने नदी में छलांग लगा दी थी. स्थानीय लोगों ने लड़की को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन लड़के का कोई पता नहीं चल सका. इस बीच 8 मई को चौकी प्रभारी छिजारसी को सूचना मिली कि हिंडन नदी पुल से लगभग 50 कदम की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है.

ये भी पढ़ें :नोएडा फर्जी जीएसटी केस: GST फर्जीवाड़ा मामले में इन चार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर उसकी पहचान कराई गई, जिसमें युवक का नाम अंकित (30) पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम थाना जलालपुर जिला जौनपुर बताया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अंकित और युवती के बीच करीब 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एक महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details