मेरठ : जिले के थाना परतापुर क्षेत्र में एक महिला का उसके प्रेमी ने धारदार हथियार से गला रेत दिया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी ने महिला के तीन साल के बच्चे को अगवा कर उसकी भी हत्या कर दी है. पुलिस ने मासूम का शव बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक का है. पुलिस के मुताबिक, परतापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला (30) की शादी कुछ साल पहले एक युवक से हुई थी. दोनों के एक तीन साल का बेटा था. महिला का पति बाहर नौकरी करता है. महिला और बच्चा घर में अकेले रहते हैं. रविवार रात को महिला घर में ताला डालकर बच्चे को लेकर शहर की ओर निकली थी. पड़ोसियों के मुताबिक, महिला ने मायके जाने की बात कही थी. इसके बाद महिला परतापुर पहुंची. महिला मायके के बजाय परतापुर रेलवे ट्रैक ब्रजबिहार के पास गन्ने के खेतों में पहुंची, यहां उसकी मुलाकात प्रेमी से हुई.
बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई. आरोप है कि अचानक युवक ने महिला के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इससे उसके गर्दन से खून निकलने लगा. घायल महिला जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागी. आस-पास के खेतों में मौजूद लोगों ने उसे खून से लथपथ देखा और उसके पास पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में प्रेमी का नाम बताया है. महिला ने बताया कि आरोपी उसका बच्चा लेकर भाग गया था. पुलिस ने सोमवार को मासूम का शव भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.