फतेहपुर : जिले में एक महिला को युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया. फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. महिला से आरोपी युवक ने दो लाख रुपये मांगे. महिला ने रुपये नहीं दिए तो अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. महिला ने बुधवार को थरियांव थाने में जाकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. वह अपने बच्चों के साथ घर में रहती है. उसके गांव का ही एक युवक अपने दो रिश्तेदारों के साथ सूरत में रहता है. उसी युवक के रिश्तेदार ने 25 दिसम्बर को उसके मोबाइल पर फोन कर क्रिसमस की शुभकामना दी. जब उसने फोन करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह उसके गांव में रहने वाले युवक का रिश्तेदार है. कहा कि उसी ने फोन नंबर दिया है. इसके बाद वीडियो कॉल कर मीठी-मीठी बातें करने लगा. इसी दौरान आरोपी युवक ने महिला का अश्लील क्लिप बना लिया. इसके बाद उससे 2 लाख रुपये मांगने लगा. न देने पर पति को बताने तथा सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी. महिला ने आगे बताया कि युवक ने 10,11 व 12 फरवरी को उसकी आपत्तिजनक फोटो गांव के लोगों के व्हाट्सऐप पर डाल दी. इससे महिला की काफी बदनामी हो गई है और व काफी तनाव में है.