बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी को प्रेमी के साथ देखकर आग बबूला हो गए घरवाले, पहुंच गए थाने, दोनों बोलने लगे- 'हम तो शादी करेंगे' - Love Marriage In Gaya - LOVE MARRIAGE IN GAYA

Couple Marriage In Gaya : गया में प्रेमी युगल छुप-छुपकर मिल रहे थे. पिछले 2 सालों से यह सिलसिला चल रहा था. इस बीच बीती रात को प्रेमी और प्रेमिका को लड़की के परिजनों ने छुपकर मिलते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद मामला गर्म हुआ, थाने तक पहुंचा. फिर ऐसा हुआ कि दोनों की पास के मंदिर में ही चट शादी रचा दी गई.

Etv Bharat
शादी का कॉसेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 10:24 PM IST

गया : बिहार के गया में लंबे अरसे से चल रहे प्रेम प्रसंग को शादी में बदल दिया गया. यह मामला बांकेबाजार थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार बांकेबाजार की रहने वाली 18 वर्षीय युवती और रोशनगंज थाना के रहने वाले यपवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले लंबे अरसे से इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर छुप-छुपकर मिला करते थे. इस बीच बीती रात को प्रेमी अपनी प्रेमिका के गांव पहुंचा था. प्रेमी और प्रेमिका दोनों मिल रहे थे, कि इसकी भनक परिजनों को लग गई.

प्रेमी-प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़ा :इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. माहौल मौके पर गर्म हो गया. लड़की के परिजन दोनों को लेकर बांकेबाजार थाना पहुंच गए. थाने में पहुंचने के बाद मामला तूल पकड़ता उससे पहले ही प्रेमी और प्रेमिका ने एक दूसरे से प्यार करने और शादी की बात कही. प्रेमी युगल शादी के लिए राजी थे. दोनों ही बालिग थे, जिसके बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों पक्ष के परिवार के लोग जुटे और फिर शादी की रजामंदी हो गई.

न बैंंड न बाजा, चट हो गई शादी : इसके बाद बांकेबाजार थाना के समीप स्थित बांकेधाम मंदिर में दोनों पक्ष के लोग पहुंचे. जहां बिना बैंड बाजे के चट शादी करा दी गई. इस शादी के कई गवाह भी बने. प्रेमी युगल की शादी के मौके पर पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष उदय गुप्ता भी मौजूद थे.

''प्रेमी युगल बालिग थे. दोनों ने शादी की सहमती दी. वहीं दोनों पक्ष के परिजनों को भी इस शादी से कोई एतराज नहीं था. दोनों के बालिग रहने के बीच परिजनों की आपसी सहमति से दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई.''- अमित कुमार, थानाध्यक्ष, बांकेबाजार

ये भी पढ़ें :-

Gaya News : भाभी की बहन से लड़ा रहा था इश्क, बिन बैंड बारात के लोगों ने करा दी शादी

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था तीन बच्चों का पिता, परिजनों ने मौके से पकड़ा, फिर लड़की की मांग में भरवाया सिंदूर - love marriage in gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details