बेगूसराय: कहते हैंप्यार जब परवान चढ़ता है, तो लोग उसे पाने के लिए सात समंदर पार भी जाने को तैयार रहते हैं. बिहार के बेगूसराय से एक ऐसी ही प्रेम कहानी सामने आई है. हालांकि यहां पर प्रेमिका सात समंदर पार तो नहीं जाती, पर घर और समाज के सारे बंधनों को तोड़कर दुल्हन के जोड़े में ऑटो पर सवार होकर 80 किलोमीटर दूर अपने प्रेमी के गांव शादी करने पहुंच जाती है.
बेगूसराय में प्रेम विवाह: पुरा मामला जिले के भगवानपुर प्रखंड इलाके का है. बताया जाता है कि वैशाली जिले के करनौती उत्तरवारी टोला की रहने वाली काजल कुमारी का भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर पंचायत के अकहा निवासी रूपेश कुमार से लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों को फेसबुक पर प्यार हुआ था, लेकिन दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे. जिसके बाद युवती भाग कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई.
गांव वालों ने कराई दोनों की शादी: प्रेमिका के घर पहुंचने के बाद वहां कुछ देर तक खूब हाईवोल्टेज ड्रामा चला, लेकिन प्रेमिका की इस दीवानगी को देख कर शादी का विरोध कर रहे लड़के के पिता को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा. गांव वालों ने लड़का और लड़की की शादी गांव के ही एक मंदिर में संपन्न करायी. इस मौके पर मौजूद लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया. जिसके बाद इस फिल्मी अंदाज में संपन्न हुई शादी की आस-पास के इलाकों में खुब चर्चा होने लगी.
प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की खाई कसम:शादी के बाद मंदिर में ही दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाई. इस दौरान प्रेमिका काजल कुमारी ने बताया कि उसके घर वाले तैयार नहीं थे, जिस वजह से उसे घर से भागना पड़ा. वहीं प्रेमी ने बताया कि वह लोग खुश हैं, घर वालों को भी तैयार कर लिया है, साथ ही जीना-मरना है.
"हम दोनों फेसबुक पर मिले थे. एक दुसरे से डेढ़ साल से बात करते थे. घर वाले तैयार नहीं थे इसलिए, लड़की ऑटो पकड़ कर यहां आई है. मेरे परिवार के लोग भी पहले तैयार नहीं थे, लेकिन अब हो गए हैं. हम दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है."-रूपेश कुमार, प्रेमी