अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले के धनौरा इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया. जहां पर मुस्लिम युवक शाहरुख ने रवि बनकर शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसको ब्लैकमेल करने लगा. पीड़ित मंडी धनौरा थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची लेकिन उसकी शिकायत नहीं ली गई. जिसके बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं थाने में हंगामा किया उसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
बता दें कि मंडी धनौरा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि, रवि नाम रखकर शाहरुख नाम के मुस्लिम युवक ने उसको प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर महिला के घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. महिला से सोने के गहने और 50 हजार रुपये नगद भी ले लिए. बाद में महिला को पता लगा कि आरोपी का नाम रवि नहीं बल्कि शाहरुख है और वह ग्राम खानपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर का निवासी है.