मेरठ :जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी का प्रयास किया. आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मौत के बाद दोनों घरों में मातम पसरा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी. जिसके चलते युवती मानसिक तनाव में चल रही थी. बुधवार को युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था, जहां दोनों के बीच बातचीत हुई. दोनों ने एक साथ आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे परिजनों व आस-पास मौजूद लोगों ने युवक और युवती को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया. देर रात उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, उसके महज कुछ ही देर बाद युवती की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, युवक ने आत्महत्या से पहले अपने घरवालों को फोन भी किया था. जिसके बाद युवक के परिजन घबरा गए. बुधवार को युवती की मेहंदी की रस्म थी. युवती खरीदारी की बात कहकर घर से निकली थी. दो दिन बाद युवती की शादी थी.