कोटा.कोटा शहर के बूंदी रोड का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक-युवती मोटरसाइकिल पर अश्लील हरकत करते नजर आए. इस वीडियो को मोटरसाइकिल के पीछे चल रहे एक अन्य वाहन चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, कोटा रजिस्टर्ड बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर सिटी पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी लड़के-लड़की से माफी भी मंगवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, वीडियों में दोनों इस तरह का कृत्य आगे से नहीं करने की बात कह रहे हैं.
सिटी पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी युवक-युवती के खिलाफ 294 ए सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का दर्ज किया गया है. साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करीब एक मिनट 14 सेकंड का है. इसमें युवक तेज गति से सड़क पर बाइक दौड़ाता नजर आया. जबकि युवती उसके पीछे बैठी थी और सरेआम दोनों अश्लील हरकत करते नजर आए. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे कृत्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.