कवर्धा:कबीरधाम जिले में एक बार फिर आग से गन्ना फसल को नुकसान पहुंचा है. घटना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गांव सोनपुरी का है.जहां बुधवार सुबह 11 सड़क किनारे लगी गन्ना फसल में आग लग गई. आग की लपटों ने देखते-देखते विकराल रुप ले लिया.ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की.लेकिन आग ने धीरे-धीरे करके 10 एकड़ की गन्ना फसल बर्बाद को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की.
किसके खेत में लगी आग :बताया जा रहा है कि किसान छैल बिहारी साहू निवासी खडौदा सिंघनपुरी ने सोनपुरी गांव में दूसरे किसान के खेत को लीज पर लेकर खेती की थी.फसल तैयार भी हो चुकी थी.जिसे काटने की तैयारी चल रही थी.इसी दौरान खेत में आग लग गई.जिसके कारण किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.