कुल्लू:मुख्यालय ढालपुर में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. सैकड़ों देवी-देवता अपने-अपने शिविर में विराजमान हो चुके हैं. इसके अलावा ढालपुर में भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर में भगवान रघुनाथ के दर्शनों के लिए लोग पहुंच रहे हैं. यहां पर भजन-कीर्तन का दौर जारी है.
ढालपुर मैदान में भगवान रघुनाथ की रोजाना अब 4 समय आरती की जाएगी. सोमवार को सुबह भगवान रघुनाथ की अस्थायी शिविर में पूजा के बाद मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह व अन्य पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ दूध, दही, शहद, पानी, पंचामृत, घी, शक्कर, तुलसी और जल के साथ विधिवत स्नान करवाया.
भगवान रघुनाथ को रेशमी वस्त्र, चंदन व कुमकुम का तिलक लगाया गया और सोने-चांदी के गहनों से हार श्रृंगार कर भगवान रघुनाथ, माता सीता, नरसिंह भगवान, शालिग्राम और हनुमान को गद्दी पर बैठाकर विभिन्न प्रकार के फूलों के साथ पूजा अर्चना की गई.
इसके बाद पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ 10 ध्रुव अर्पित किए और धूप, दीप से अर्पित किए गए फलों का भोग लगाया. इसके साथ ही पूजा संपन्न हो गई.