अलवर. जन-जन के आराध्य कहे जाने वाले भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव अलवर में गुरुवार को गणेश पूजन के साथ विधिवत रूप से शुरू हो गया. रथ यात्रा महोत्सव के लिए मंदिर व मेला समिति की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. अलवर शहर में निकलने वाली इस भव्य रथ यात्रा का सभी शहारवासी ही नहीं बल्कि जिले वासियों को भी इंतजार रहता है. जगन्नाथ मंदिर के महंत पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा महोत्सव का 17 दिवसीय कार्यक्रम का गुरुवार को सुबह 8:30 बजे पुराना कटला सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में गणेश पूजन के साथ ही शुभारंभ हो गया. गणेश पूजन में 11 पंडितों द्वारा मंत्रों का जाप कर भगवान गणेश को न्यौता दिया गया.
पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि 17 दिवसीय रथ यात्रा महोत्सव के दौरान 21 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का दौर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 15 जुलाई और माता जानकी की रथ यात्रा 17 जुलाई को रूपबास स्थित रूपहरि मंदिर पहुंचेगी, जहां 17 जुलाई को रात्रि 10 बजे वरमाला महोत्सव का आयोजन होगा. इससे पहले 14 जुलाई को सीताराम जी की सवारी रूपहरि मंदिर पहुंचेगी. ऐसी मान्यता है कि रूपहरि मंदिर पहुंचकर सीताराम जी वरमाला महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देते हैं और भगवान जगन्नाथ की अगवानी करते हैं.