मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. संचालक को अपराधियों ने गोली भी मारी है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव की है. जानकारी के अनुसार अपराधी ग्राहक बनकर आए थे. संचालक को गोली मारकर चालीस हजार रुपया लूट कर फरार हो गए. गोली मारकर घायल कर दिया.
छानबीन में जुटे डीएसपीः घटना की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी के साथ हरसिद्धि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अरेराज डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया है. फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जाएगी. डीएसपी ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
"रामनगरा गांव में पल्सर बाइक से आए अपराधियों ने सीएसपी संचालक कृष्णा कुमार के पैर में गोली मारकर 40 हजार रुपए और लैपटॉप लूट लिए हैं. सीसीटीवी फूटेज देखा जा रहा है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."-रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज