मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी में लूटपाट मचाई है. बाइक से आए अपराधी सीएसपी से लगभग दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में घटी है.
मोतिहारी के सीएसपी में लूट :लूट के सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी चकिया और केसरिया थाना थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस, अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
''लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की है. दो की संख्या में अपराधी आए थे और लगभग ढ़ाई लाख रुपया लूट लिए जाने की बात बतायी जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''-सत्येंद्र कुमार सिंह, चकिया डीएसपी
कैसे हुई लूट की वारदात :मिली जानकारी के अनुसार, केसरिया टोला निवासी मंजीत कुमार महम्मदपुर चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी संचालित करता है. सोमवार को वह बैंक से दो लाख रुपया निकाल कर लाया था और पहले से सीएसपी में लगभग 50 हजार रुपया था. वह सीएसपी में बैठकर सीएसपी का कुछ काम निपटा रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी केसरिया की तरफ से आए और सीएसपी में प्रवेश कर संचालक मंजीत पर हथियार तान दिया. उसके बाद कैश काउंटर में रखे लगभग ढाई लाख रुपया लूटकर खजूरिया की तरफ फरार हो गए.