बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में साढे 5 लाख की लूट, FCI गोदाम के मुंशी को अपराधियों ने बनाया निशाना - Loot In Gopalganj - LOOT IN GOPALGANJ

Loot In Gopalganj : बिहार में लूट आम बात है. आए दिन अपराधी इस तरह की वारदात को अंजाम देते रहते हैं. एक बार फिर से गोपालगंज में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. पढ़ें पूरी खबर.

LOOT IN GOPALGANJ Etv Bharat
LOOT IN GOPALGANJ Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 5:37 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में लूट की बड़ी वारदात हुई है. माझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. एक एफसीआई गोदाम के मुंशी से 5 लाख 60 हजार रुपये से भरा बैग छीनकर अपराधी फरार हो गए.

गोपालगंज में दिनदहाड़े लूट :लूट की घटना के बाद पीड़ित मुंशी ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. वहीं प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

कैसे अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम? : घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रोहतास जिले के रहने वाले बम शंकर पांडेय एफसीआई गोदाम में मुंशी का काम करता है. गुरुवार को वह गोपालगंज स्थित आईसीआईसीआई बैंक से करीब 5 लाख 60 हजार रुपये निकाल कर वापस अपने गोदाम लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. बाइक सवार बदमाशों ने सुनसान इलाका देख मौके का फायदा उठाया, उसके पास रखे बैग सहित रुपए छीन लिए और फरार हो गए.

मामले की जांच की जा रही है- पुलिस : इस घटना के बाद पीड़ित मुंशी ने शोर मचाया, जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, इसके बाद पीड़ित ने माझागढ़ थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि, ''छिनतई की वारदात हुई है. करीब पांच लाख रुपये की छिनतई हुई है. मामले की जांच की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details