झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अपराधियों का दुस्साहसः युवती से लाखों की लूट, दिनदहाड़े एसएसपी आवास से कुछ दूरी पर घटना को दिया अंजाम - धनबाद में छिनतई

Criminals snatched from girl in Dhanbad. धनबाद में छिनतई हुई है. सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवती से लाखों की लूट की है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Loot in Dhanbad criminals snatched two lakhs rupees from girl
धनबाद में अपराधियों ने युवती से छिनतई की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 6:34 PM IST

धनबाद में युवती से लाखों की लूट

धनबादः शहर में सदर थाना क्षेत्र के लूबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसपी आवास से कुछ दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक युवती से दो लाख 20 हजार रुपए की छिनतई की है. बैंक से युवती ने ढाई लाख की निकासी की, उसने अपने बैग में दो लाख 20 हजार रुपए रखे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुटी है.

धनबाद में छिनतई की घटना को लेकर बताया जा रहा है ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाले अर्जुन पासवान की बेटी प्रीति कुमारी मंगलवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित एसबीआई की शाखा पहुंची थी. यहां से उन्होंने बैंक से ढाई लाख रुपए की निकासी की, इसके बाद दो लाख बीस हजार रुपए उसने अपने बैग में रखा. इसके बाद युवती स्कूटी लेकर एसएसएलएनटी की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो युवक ने उसे दुप्पटा उठाने को कहा, स्कूटी रोक कर वह अपना दुप्पटा ठीक कर रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनका बैग झपट लिया. बैग झपटने के साथ ही बाइक सवार अपराधी तेजी के साथ मौके से फरार हो गए.

इसके बाद प्रीति के शोर मचाने के पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना उन्होंने पुलिस और परिजनों को दी. जिसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. प्रीति की माता शांता देवी और भाई दीपक ने बताया कि सोमवार को उनके घर में शादी थी. बैंड पार्टी और कैटरर समेत अन्य लोगों को पैसे का भुगतान करने के लिए बैंक से रुपए की निकासी की गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details