बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख की लूट, जांच में जुटी SIT की टीम - Loot from finance worker in Bagha

Loot in Bagha: बगहा में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना हुई है. घटना बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र की है. जहां बुलेट पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 5 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में फाइनेंसकर्मी से लूट
बगहा में फाइनेंसकर्मी से लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 8:30 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. पुलिस की सख्ती के बावजूद लूट, हत्या और गोलीबारी की घटना को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले बगहा सेमरा मुख्य पथ के कटकुइयां के समीप की है. जहां फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 5 हजार की लूट हुई है. बुलेट पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.

बगहा में फाइनेंसकर्मी से लूट: बताया जा रहा है कि एलएनटी फाइनेंस कंपनी कर्मी शत्रुघ्न कुमार पंचगांवा और अन्य गांवों से कलेक्शन कर बगहा स्थित मुख्य शाखा में पैसा जमा कराने जा रहा था. इसी क्रम में एक सफेद बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने उसके बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. फाइनेंस कर्मी के गिरते ही दोनों अपराधियों ने पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. फाइनेंस कर्मी शत्रुघ्न कुमार बेतिया के साठी का रहने वाला है और वह बगहा में एलएनटी फाइनेंस कंपनी के लिए कार्य करता है.

"अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. फाइनेंस कंपनी को भी नोटिस दी जाएगी कि उसने इतनी बड़ी रकम लाने से पहले पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी. जबकि प्रत्येक फाइनेंस कंपनी को यह हिदायत दी गई है कि कैश लाने ले जाते समय अपने स्थानीय पुलिस को सूचना दें. इस हिसाब से फाइनेंस कर्मी शत्रुघ्न कुमार खुद संदेह के घेरे में है. लिहाजा पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है."- कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ, बगहा

दो की संख्या में थे अपराधी:फाइनेंस कर्मी मंगलवार की शाम वह कलेक्शन कर बगहा लौट रहा था. उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को बताया की अपराधी उससे कैश लूटकर बगहा की तरफ ही भागे हैं. लिहाज पुलिस मामले की जांच कर रही है और कई दुकानों समेत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके.

एसआईटी टीम कर रही जांच:बगहा एसपी सुशांत सरोज ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही मैं खुद घटनास्थल पर बगहा थाना, पटखौली थाना और एसडीपीओ के साथ पहुंचे. पूछताछ के क्रम में कर्मी ने बताया की बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने उससे 1 लाख 5 हजार रुपया छीनकर फरार हो गए. एसपी ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसआईटी टीम का गठन किया गया है. शीघ्र हीं अपराधियों या इसमें शामिल लोगों को धर दबोचा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details