फरीदाबाद/नूंह/कुरुक्षेत्र :हरियाणा में डीएपी खाद लेने के लिए लोग लाइनों में लगे हैं और काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इस बीच हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हरियाणा में खाद की कोई कमी नहीं है और हर किसान को खाद दिया जाएगा.
फरीदाबाद में लंबी लाइन :फरीदाबाद में डीएपी लेने के लिए सुबह 6 बजे से लोग लाइनों में लगे हुए दिखे. बल्लभगढ़ के अनाज मंडी में HAFED की तरफ से बनाए गए सेंटर पर डीएपी पहुंचने के बाद लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. वहीं लोगों के भीड़ को कंट्रोल करने के लिए खाद केंद्र पर पुलिस के दो सिपाही भी लगाए गए हैं. सुबह 6 बजे से डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे लोगों ने कहा पिछले डेढ़ महीने से डीएपी नहीं मिला, इसी वजह से आज इतनी लंबी लाइन लगी है. वहीं HAFED की तरफ से बनाए गए सेंटर के सेल्स मैनेजर ने कहा आज डीएपी की दो गाड़ियां आई हैं. काफी लोग सेंटर पर डीएपी लेने के लिए पहुंचे हैं. लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दो पुलिस के सिपाही भी लगाए गए हैं. शाम तक सभी लोगों को डीएपी खाद मिल जाएगी. किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी, क्योंकि एक व्यक्ति पर पांच बैग डीएपी खाद दी जा रही है.
नूंह के बिछोर में भी डीएपी के लिए भारी भीड़: वहीं नूंह के कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी कहा था कि आगामी 30 नवंबर तक किसी प्रकार की कोई खाद की दिक्कत किसान को नहीं होने दी जाएगी, लेकिन अधिकारियों के इस दावे के बावजूद भी बुधवार को नूंह जिले के उजीना गांव में खाद लेने के लिए किसानों qJ महिलाओं की लंबी लाइन लगी रही. बिछोर में डीएपी खाद की गाड़ी आने की खबर जैसे ही किसानों को लगी तो उसे पुलिस थाना बिछोर में खड़ा करवाया गया ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके. जब इस बारे में कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र देव आर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीते साल 2023 में अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में 3874 मीट्रिक टन की बिक्री हुई थी. यहां 32,000 हेक्टेयर में सरसों और 63,000 हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई होती है. इस साल हमारे पास 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 5691 मीट्रिक टन डीएपी आ चुका है, जिसमें से 5054 किसानों को उसका वितरण किया जा चुका है. 637 मीट्रिक टन डीएपी हमारे पास उपलब्ध है. किसानों को यकीन दिलाते हुए डीडीए नूंह ने कहा कि किसानों को खाद की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.