मुंगेर: मुंगेर लोकसभा सीट से आरजेडी के सिंबल पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रही अनीता देवी के पति ने बड़ा दावा किया है. किसी जमाने में बिहार के बाहुबली के नाम से मशहूर अशोक महतो ने कहा है कि मुंगेर सीट पर ललन सिंह का अता पता तक नहीं चलेगा. बाहुबली ने कहा उनकी पत्नी को जनता का साथ है, यहां से ललन सिंह तीन लाख के अंतर से हारेंगे.
मुंगेर से चुनाव लड़ेगी अशोक महतो की पत्नी: बिहार के मुंगेर में अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को यहां से जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह को टक्कर देंगी. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मुंगेर सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया है. पिछले दिनों एक तस्वीर सामने आई, जिसमें लालू यादव अशोक महतो की पत्नी को सिंबल देते हुए नजर आए. वहीं सिंबल मिलने के बाद अनीता देवी ने कहा था कि, 'मैं बड़ी जीत हासिल करके दिखाउंगी.' वहीं 62 की उम्र में शादी और फिर पत्नी को टिकट मिलने पर अशोक ने क्या कुछ कहा?.
बाहुबली ने बताया मुंगेर में जीत का मंत्र? : वहीं जब अशोक महतो से पूछा गया कि आपकी पत्नी को टिकट मिला है, सीधा चुनाव में जा रहे हैं, क्या रणनीति होगी?. इस सवाल पर असोक महतो ने कहा कि, हमने कोई तैयारी नहीं की है. जनता ने तैयारी की है, हमारी जीत सुनिश्चित है. जनता का प्यार हमारे साथ है, हमने गरीबों की लड़ाई लड़ी है. बाहुबली के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मैं बाहुबली नहीं हूं, जो लोग मुझे बाहुबली कहते है, उनसे पूछिए, हमने तो किसी कि हत्या नहीं की. किसी से जबरदस्ती नहीं की. लालू जी से जीत कर आने का आशीर्वाद मिला है.
क्या चुनाव के लिए खरमास में की शादी? : इस सवाल पर अशोक महतो ने कहा कि मैंने सामाजिक लड़ाई लड़ी. अब हम तो प्रतिबंधित हैं अभी कोर्ट से, कानून से तो हम नहीं लड़ पा रहे थे तो जनता का पुकार हुआ कि शादी कर के लड़वाया जाए, तो हम शादी कर लिए. समाज के रीति रिवाज के अनुसार हमारी शादी हुंई.
ललन सिंह को अशोक महतो का चैलेंज : जब उनसे पूछा गया कि सामने ललन सिंह है, मुंगेर सीट कैसा मुकाबला होगा?. इस सवाल पर अशोक महतो ने ललन सिंह को चैलेंज देते हुए कहा लोग उन्हें नीतीश कुमार का राइट हैंड कहते है. लेकिन मुंगेर में कोई मुकाबला नहीं होगा. आधा मुकाबला मेरी पत्नी जीत चुकी है, बाकि मैदान में देख लेंगे. उन्होंने कहा कि, ललन सिंह देखते रह जाएंगे, उनका कही अता-पता नहीं रहेगा, हर गरीब गुर्बा का वोट मेरे पास है. कम से कम तीन लाख वोट का मार्जिन होगा. वो (ललन) वोट खरीद रहे हैं. हम तो चंदा लेकर चुनाव लड़ रहे है. वहीं आरजेडी के टिकट बेचने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि लोग हमारे नेता (लालू यादव) को बदनाम करते है.
बेल मिलने के बाद भी आपको जेल में रखा गया? :अशोक महतो ने आगे कहा कि, सरकार ने मेरे साथ नाइंसाफी की. जेल में मेरा आचरण अच्छा था, दबकि मुझे नहीं छोड़ा गया, लेकिन आनंद मोहन को छोड़ दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि, उनके पास रुपया पैसा का भरमार था, बेटा विधायक, इसलिए उन्हें राजनीतिक सहयोग मिला. लेकिन जेल में मैं कभी नहीं घबराया, मैंने जेल में भी उनसे लड़ाई लड़ी, इसलिए 'सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखे आगे क्या होता है?, देखिए भगवान का क्या लीला है.'