उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में INDIA की महाजीत का श्रेय अखिलेश यादव ने इन्हें दिया, लिखी ये पोस्ट - Loksabha Election Result 2024

यूपी में महा जीत के पीछे अखिलेश यादव ने कई वजहें बताईं हैं. इसी के साथ ही उन्होंने मतदाताओं का भी शुक्रिया कहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Akhilesh Yadav thanked the voters for the victory of INDIA Alliance in UP
loksabha election result 2024 (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 10:11 AM IST

लखनऊः यूपी में सपा कांग्रेस की महाजीत के पीछे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कई कारण गिनाए हैं. इसी के साथ ही उन्होंने यूपी के वोटरों के प्रति अपना आभार भी जताया है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यूपी में इंडिया गठबंधन की 'जन प्रिय जीत', जनता का दिल से धन्यवाद

प्रिय ‘उप्र के समझदार मतदाताओं’उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’ :
  • उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है.
  • ⁠ये PDA के रूप में पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की जीत है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे लोग अपने सहयोग व योगदान से और भी मजबूत बनाते हैं.
  • ⁠ये नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है.
  • ये नवयुवतियों-नवयुवकों के सुनहरे भविष्य की जीत है. ⁠
  • ⁠ये किसान-मज़दूर-कारोबारियों-व्यापारियों की नयी उम्मीदों की जीत है.
  • ⁠ये सर्व समाज के सौहार्द-प्रिय, समावेशी सोचवाले समता-समानतावादी सकारात्मक लोगों की सामूहिक जीत है.
  • ⁠ये निष्पक्ष, निष्कलंक मीडिया के निरंतर, अथक, निर्भय, ईमानदार प्रयासों की जीत है.
  • ⁠ये संविधान को संजीवनी मानने वाले संविधान-रक्षकों की जीत है.
  • ⁠ये लोकतंत्र के हिमायती-हिम्मती लोगों की जीत है.
  • ⁠ये ग़रीब की जीत है.
  • ⁠ये लोकतंत्र की जीत है.
  • ⁠ये सकारात्मक राजनीति की जीत है.
  • ⁠ये मन के सच्चे और अच्छे लोगों की जीत है.
  • ये INDIA की टीम और PDA की रणनीति की जीत है.
    प्रिय मतदाताओं आपने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल। इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं।
    जनता जीतती रहे…!!!
    आपने हममें जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे और निभाएँगे भी, इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया और आनेवाले नये सकारात्मक समय के लिए अनंत शुभकामनाएँ!
    जनता ज़िंदाबाद!!!
    आपका अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details