लोकसभा चुनाव में मिशन 25 को लेकर भाजपा में शुरू होगा 'परिवार पर्ची' महाअभिया जयपुर. लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अपने पूरे परवान पर है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं ने प्रदेश में जनसभा और रोड शो के जरिए चुनावी माहौल बना दिया है. चारों और चुनाव का शोर सुनाई दे रहा है. इस शोर के बीच कांग्रेस अपना खाता खोलने की जद्दोजहद में है, वहीं विजय रथ पर सवार भाजपा हैट्रिक लगाने को आतुर है. इस बीच भाजपा सभी वोटरों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए 'परिवार पर्ची' अभियान चलाने की तैयारी कर रही है.
बीजेपी राजस्थान में मिशन 25 को लेकर चल रही है, इस मिशन को पूरा करने के लिए जहां एक और केंद्रीय नेता एक के बाद एक जनसभा और रोड शो के जरिये चुनाव को धार दे रहे हैं, वहीं दूसरी और प्रदेश संगठन में भी ग्राउंड लेवल तक पकड़ मजबूत करने का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में संगठन की ओर से 'परिवार पर्ची' महाअभियान शुरू होने जा रहा है. अभियान के तहत दस अप्रैल को प्रत्येक लोकसभा सीट पर पीएम मोदी के संदेश के साथ 'परिवार पर्ची' पहुंच जाएगी. इसके बाद 14 से लेकर 16 अप्रैल तक पार्टी के कार्यकर्ता घर घर में पर्ची लेकर जाएंगे.
पढ़ें:पूर्व IPS बीएल सोनी ने थामा भाजपा का दामन, बोले- कांग्रेस मे हुए संस्थागत भ्रष्टाचार
क्या है भाजपा का 'परिवार पर्ची' महाअभियान: प्रदेश की 12 सीटों पर पहले चरण के मतदान में अब महज एक सप्ताह का समय शेष है. ऐसे में अब बीजेपी 'परिवार पर्ची' महाभियान के जरिए घर घर पहुंचने जा रही है. पहले चरण की 12 सीटों पर यह अभियान चलाया जाएगा. चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि पार्टी की तरफ से बड़ी जनसभाओं के कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं, जिनमें प्रदेश और राष्ट्रीय नेता शामिल हो रहे हैं. पार्टी की ओर से बूथ से लेकर ऊपर तक के सभी कार्यकर्ता मिलकर 6 अप्रैल से भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस से अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसमें नरेंद्र भाई मोदी और कमल का स्टिकर घर घर चिपकाया जा रहा है. इस स्टिकर मे 'मैं हूं मोदी का परिवार' लिखा होगा. इस अभियान के बाद परिवार पर्ची अभियान शुरू होगा. पहले दस अप्रैल तक 'परिवार पर्ची' हर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचाई जाएगी. इसके बाद 14 से 16 अप्रैल 3 दिनों के भीतर बूथ स्तर से हर घर में पहुंचेगी. पंचारिया ने बताया कि ‘परिवार पर्ची’ के साथ दो हैंडबिल भी वितरित होंगे. इसमें राजस्थान और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी होगी. इस पर्ची को लेकर भाजपा कार्यकर्ता परिवार स्तर तक जाएंगे और पार्टी को वोट देने का आग्रह करेंगे.