श्रीगंगानगर. राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सुमित गोदारा ने लोकसभा चुनाव में चार सौ सीटों की जीत का दावा किया और कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तरक्की कर रहा है. वहीं, पेपर लीक प्रकरण में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जानबूझ पर मौन रहने का आरोप लगाया.
गोदारा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई कर रहे हैं. वह काबिले तारीफ है. एसीबी के पूर्व डीजी बीएल सोनी ने गहलोत सरकार पर समुचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे. यानि गहलोत सरकार को सब पता था, फिर भी वह मौन रही. क्योंकि कहीं न कहीं सीएमओ की संलिप्तता थी.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अब भारत का नाम दुनिया भर के मुल्कों में इज्जत से लिया जाता है. उन्होंने कहा कि 2012 में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 12 वें नंबर पर थी, जो आज पांचवें नंबर है. गोदारा ने कहा कि जीएसटी का कलेक्शन एक लाख अठहत्तर हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है. देश की जीडीपी आठ प्रतिशत से ऊपर है जोकि एक स्थिर सरकार का परिचायक है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य देश की अर्थव्यवस्था को दस ट्रिलियन करने का है.