उदयपुर. उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को चुनाव होंगे. इस लोकसभा क्षेत्र के 22 लाख 30 हजार 971 मतदाता देश की सबसे बड़ी पंचायत 'संसद' के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. चुनाव कार्य के लिए गुरुवार को मतदान दलों की टीमें अपने अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुई. रवानगी से पहले उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रेल को होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए. मतदान केन्द्रों पर इनके ठहराव एवं अन्य सुविधाओं के साथ समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
देखें: लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां पूरी, कल सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट
विशेष महिला मतदान केन्द्र बनाए: जिला कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत उदयपुर जिले में विशेष महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें समूचे मतदान केंद्र का संचालन महिलाएं ही करेंगी. रवानगी के समय महिला कार्मिकों में बड़ा उत्साह नजर आया. इन महिलाओं में लोकतंत्र के महापर्व में सेवा करने की खुशी झलकी.
लोकसभा क्षेत्र में 22.30 लाख मतदाता:उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले में कुल 22 लाख 5955 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से मावली और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता चित्तौड़ संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे. डूंगरपुर जिले की आसपुर और प्रतापगढ़ जिले की धरियावाद विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता उदयपुर संसदीय क्षेत्र में आते हैं. इस प्रकार उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 लाख 30 हजार 971 मतदाता हैं, जो देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. इनमें 11 लाख 33 हजार 207 पुरुष, 10 लाख 97 हजार 745 महिला तथा 19 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम: जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जिले में कुल 83 संचारविहीन मतदान केन्द्र है. यहां कुल 199 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई हैं. उदयपुर जिले में 1118 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी. इसके अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल के अतिरिक्त सीआपीएफ की 10 कम्पनियों की तैनाती भी की गई है.