राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने किया मतदान, तीसरी बार जीत कर हैट्रिक बनाने का किया दावा - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

सीकर में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. वहीं प्रत्याशी भी अपनी अपनी जीत के प्रति आशान्वित हैं. सीकर से भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने दावा किया है कि सीकर से इस बार भी भाजपा जीतेगी और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनेगी.

Swami Sumedhanand Saraswati voted in sikar, claimed to have scored a hat-trick
स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने किया मतदान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 12:49 PM IST

सीकर.राजस्थान के सीकर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने शुक्रवार सुबह हवन किया तथा इसके बाद पिपराली स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सरस्वती मतदान के बाद बोले कि हवन तथा गौमाता की सेवा करने के बाद मैंने मतदान किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि केन्द्र में प्रचंड बहुमत के साथ मोदीजी की सरकार बनेगी. यह मेरा सौभाग्य रहेगा कि इस जीत में भी सहभागी बनूं तथा अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सकूं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी मेरे पास सीधा पहुंचता है. गरीब, मजदूर, महिला तथा युवाओं के कल्याण के लिए काम हो, इसके लिए सुबह मतदान किया है. भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि हैट्रिक सुनिश्चित है. इसमें कोई संदेह नहीं है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी , मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

उन्होंने कहा कि मैंने 2014 का अपना ही रिकॉर्ड 2019 में तोड़ा था और इस बार 2019 का रिकॉर्ड तोडूंगा. सुमेधानंद सरस्वती ने विपक्ष के दावे पर कहा कि उन्हें अपनी आंखों पर लगा चश्मा बदल लेना चाहिए. मैंने अपने काम के पर्चे छपवाकर बंटवाए हैं. सीकर में पहले 6 ट्रेनें चलती थी. वर्तमान में 50 ट्रेन चलती हैं, लेकिन उन्हें दिखाई नहीं देती है. विपक्ष को मेडिकल कॉलेज व सैन्य एकेडमी दिखाई नहीं देती.

इस बार इतिहास बदलेगा:इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी माकपा नेता कॉमरेड अमराराम ने मतदान के बाद कहा कि इस बार इतिहास बदलेगा. जनता की मांग, किसान व बेरोजगारों के आंदोलन करने वाले इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहें हैं. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जब सीकर में कांग्रेस का प्रत्याशी खड़ा नहीं हो रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details