उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी का न्याय यात्रा पर कसा तंज, बोले- इससे हम लोगों को कोई मतलब नहीं - mp dinesh sharma

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (MP Dinesh Sharma) आज लखीमपुर पहुंचे. उन्होंने प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी खुद सपने नहीं देखते, बल्कि जनता के सपने कैसे पूरे किए जाए, वे ये देखते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:05 PM IST

सांसद दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी का न्याय यात्रा पर कसा तंज

लखीमपुर खीरी: यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर तंज कसा. कहा कि कोई विकास यात्रा करे और हवा में रहे, कोई पद यात्रा करे और पैदल रहे, इससे हम लोगों को कोई मतलब नहीं. जो जनता जनार्दन की आवश्यकताओं को पूरा करे और देश का विकास करे आज भारत का जनमानस यही चाहता है. उन्होंने कहा कि मोदी जी खुद सपने नहीं देखते. जनता के सपने कैसे पूरे किए जाएं वे ये देखते हैं. उन्होंने जो कहा, वो पूरा किया. दिनेश शर्मा ने गोला गोकर्णनाथ में 140 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया. इसके बाद पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई के आवास पर प्रेस वार्ता की.

उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि जिस प्रकार से विकास देश में हुआ है. देश 5वीं अर्थव्यवस्था बन रहा है. तीसरी बार मोदी जी जब प्रधानमंत्री बनेंगे, तब देश तीसरी अर्थव्यवस्था में कदम रखेगा. मोदी जी ने बिल्कुल सही कहा कि हमें विवाद नहीं हमें समाधान चाहिए. और सही में उन्होंने सभी विवादों का समाधान किया. रामजन्मभूमि का उद्घाटन हुआ तो साधु संत और इमाम संघ के अध्यक्ष भी आए. विपक्षी दल भी आए.

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के विकास के लिए सब लोग आगे आएं. आज भारत की जो मूल्यवृद्धि है, वो स्थिर है. मुद्रास्फीति रुकी हुई थी. आज बेरोजगारी के उन्मूलन पर काम हुआ है. किसानों की आय दोगुनी हो इस पर काम हुआ है. विभिन्न योजनाओं में महिलाओं के सम्मान के लिए चाहें वो इज्जत घर हो, शौचालय हो या प्रधानमंत्री आवास सब मिल रहे. महिलाओं को आरक्षण देने का काम हुआ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यहां कुछ लोगों ने कहा कि साहब शीतलहर चल रही है. लेकिन, हम कह रहे कि शीतलहर से बड़ी रामलहर देश में चल रही.

बिहार में नीतीश कुमार के मूवमेंट पर पत्रकारों के सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कौन आ रहा, कौन नहीं आ रहा, ये प्रश्न नहीं. लेकिन, ये पता है कि बिहार में जनता जरूर बीजेपी के साथ आ रही. उन्होंने कहा कि नितीश जी का अपना एक दल है, उसकी नीति है और नियति है. उनके बारे में टिप्पणी क्या करूं? प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुंबई में हिंसा के सवाल पर दिनेश शर्मा ने तल्ख लहज़े में कहा कि तो वहां बुल्डोजर चल रहा न. अब ये वो सरकार थोड़े न है कि दंगा करने वालों को दामाद की तरह बिठा के खिलाए.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी बोले- यूपी में कांग्रेस करेगी सीटों का बंटवारा, पार्टी में आचार्य प्रमोद कृष्णम का कोई पद नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details