जयपुर.लोकसभा आम चुनाव में पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण में मतदाताओं में उत्साह दिखाने लगा है. दूसरे चरण के लिए हुई होम वोटिंग में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा ज्यादा मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं घर से ही मतदान करने का अवसर दिया था. इसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया.
आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 98.30 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि दूसरे चरण में ये आंकड़ा भी 0.17 फीसदी बढ़कर 98.47 प्रतिशत पर पहुंच गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है. गुप्ता ने बताया कि सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक 73,799 वोटर्स की ओर से मतदान किया जा चुका है. इनमें 56,691 बुजुर्ग और 17108 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. 1062 मतदाताओं की मृत्यु होने और 1207 मतदाताओं के अनुपस्थित होने की वजह से मतदान नहीं कर सके.
देखें: लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां पूरी, कल सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट
मतदाताओं में उत्साह:गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं में से 98 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया है. अब तक कुल 38,274 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है. गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के तहत 98.30 प्रतिशत मतदान हुआ है, कुल 35,525 मतदाताओं ने घर से मतदान किया. इनमें 26,569 बुजुर्ग है, जबकि 8,956 दिव्यांग मतदाता है. इसके अलावा 418 वोटर्स की मृत्यु हो गई और 614 मतदाता घर पर नहीं मिले.
फेसिलिटेशन सेंटर्स पर कार्मिकों ने किया मतदान : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव- 2024 की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि की ओर से सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक 2,21,317 मत डाले गए. पोस्टल बैलेट और ईडीसी की सुविधा का चयन करने वाले कुल कार्मिकों में से 92.47 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया. दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया जारी है, कार्मिकों की ओर से 25 अप्रैल तक विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा. गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अब तक 87,886 पुलिसकर्मी, 13,150 आरएसी, 1066 जीआरपी, 2125 प्राइवेट (ड्राइवर्स) और 1,17,090 अन्य मतदान कार्मिकों द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के दूसरे चरण में मतदान वाले सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों एवं अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं .