कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग, कांग्रेस ने बीजेपी को बताया झूठा, ओपी चौधरी ने किया पलटवार - Loksabha election 2024
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग जारी है. एमसीबी में एक सभा के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी को झूठा बताया है. वहीं, ओपी चौधरी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कांग्रेस के घोषणापत्र आने के बाद से लगातार बीजेपी कांग्रेस पर तंज कसती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस भी पलटवार करने से पीछे नहीं हट रही. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ. इस दौरान युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी पलक वर्मा ने बीजेपी पर प्रहार किया.
कांग्रेस ने बीजेपी को बताया झूठी पार्टी:पलक वर्मा ने भाजपा पर भाजपा हर बार झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, "भाजपा पर एक कहावत फिट बैठती है कि "जोर से बोलो, इतनी बार बोलो की, झूठ बात भी सच लगने लगे." कांग्रेस पांच न्याय की बातों को लेकर घर-घर अपनी बात पहुंचा रही है."
ओपी चौधरी ने किया पलटवार: वहीं, पलक वर्मा के बयान पर ओपी चौधरी ने पलटवार किया. ओपी चौधरी ने कहा कि, "कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति दशकों से करती आ रही है. देश की जनता ने प्रत्येक चुनाव में कांग्रेस को नकारा है. डूबती नाव बनने के बाद भी कांग्रेस सुधरने का नाम नहीं ले रही. स्कूलों में हिजाब की सहमति और ज्यूडसरी में धर्म के आधार पर मुस्लिम जजों की नियुक्ति पर करने वाली पार्टी कांग्रेस है. कांग्रेस देश को बांटकर वोट लेना चाहती है."
बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी इन दिनों चुनावी प्रचार के दौरान एक दूसरे पर हर मुद्दे को लेकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के घोषणाओं पर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर तंज कस रही है. दोनों सियासी दल इस बार लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं.