भजनलाल शर्मा, शहर में निकाला रोड शो,उमड़ा हुजूम भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में सोमवार को शहर में रोड शो निकाला. यह रोड शो कुम्हेर गेट चौराहे से मुख्य बजार में होता हुआ बिजली घर पर जाकर पूरा हुआ. रोड शो में भीड़ उमड़ी. महिलाएं छतों पर चढ़कर रोड शो देखती रही. मुख्यमंत्री और उनके काफिले का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डीग के सीकरी, कुम्हेर, धौलपुर के सैंपऊ में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद सोमवार को भरतपुर शहर में रोड शो निकाला. मुख्यमंत्री शर्मा खुली गाड़ी में लोगों का स्वागत स्वीकार करते और अभिवादन करते हुए मुख्य बाजार के लक्ष्मण मंदिर, चौबुर्जा होते हुए बिजली घर चौराहा पहुंचे. रोड शो के दौरान जबर्दस्त भीड़ रही.
पढ़ें:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर में मेगा रोड शो , सांगानेरी गेट से छोटी चौपड़ तक उमड़ेगा जनसैलाब
व्यापारियों और शहरवासियों ने पूरे बाजार में जगह जगह पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. करीब डेढ़ घंटे के इस रोड शो के दौरान पूरे बाजार में जबर्दस्त भीड़ रही. वहीं बाजार में खुलने वाली गलियों को बल्लियों से बंद कर वाहनों की आवाजाही को रोका गया था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ गाड़ी में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक जगत सिंह, डॉ शैलेश सिंह, पूर्व विधायक विजय बंसल मौजूद रहे. अन्य गाड़ियों में बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को जीत दिलाना अहम हो गया है. यहां से भाजपा के साथ ही खुद मुख्यमंत्री साख बचाने में जुटे हुए हैं.