उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव बोले- दिनेश लाल यादव स्क्रिप्टेड नेता, समाजवादी कभी नहीं छोड़ेंगे आजमगढ़ - LOKSABHA ELECTIONS

आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव गुरुवार को आजमगढ़ (SP CANDIDATE DHARMENDRA YADAV) पहुंचे और क्रांतिकारी सरजमी को नमन कर चुनावी शंखनाद किया. धर्मेंद्र ने कहा कि सपा सरकार में आजमगढ़ को एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे समेत कई सौगातें मिलीं. इस बार आजमगढ़ को नई योजनाएं मिलेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 7:36 PM IST

आजमगढ़ पहुंचे सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव.

आजमगढ़ :समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ संसदीय सीट से टिकट मिलने के बाद पहली बार गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह जगह का स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने नेताजी के मान, सम्मान, स्वाभिमान समाजवादी विचारधारा पार्टी की सोच को जो ताकत दी है. ऐसी शानदार सरजमी की सेवा का अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ की तरक्की खुशहाली और विकास का इतिहास समाजवादियों के साथ जुड़ा हुआ है. नेताजी ने आजमगढ़ को विकास और तरक्की के रास्ते पर ले जाने की शुरुआत की थी. आजमगढ़ की विकास की हर एक-एक ईंट पर या तो नेताजी का या फिर अखिलेश यादव जी का योगदान है.

बीजेपी सांसद निरहुआ ने तंज पर धर्मेद्र यादव ने कहा कि वह कलाकार हैं, दूसरे क्षेत्र से राजनीति में आए हैं. उनके सामने जो एक परंपरा होती है, या कलाकार को जो स्क्रिप्ट दी जाती है उसी स्क्रिप्ट पर चलते हैं. उन्हें समाजवादी परंपरा का एहसास नहीं है. समाजवादियों ने न कभी आजमगढ़ को छोड़ा था ना आगे छोड़ेंगे. इस बात का एहसास निरहुआ को नहीं हो सकता है, क्योंकि वह राजनीति स्क्रिप्ट के आधार पर करते हैं. अखिलेश यादव के पीडीए और इंडिया गठबंधन के फार्मूले के आधार पर एनडीए को हराने का जो फार्मूला है. इस फार्मूले पर चलकर आजमगढ़ की सरजमी से समाजवादियों को एकतरफा समर्थन मिलेगा. हमारे 10 विधायक हैं, गुड्डू जमाली की कमी थी अब वह भी हमारे साथ हैं. अब न सिर्फ आजमगढ़ सदर, बल्कि बगल की लालगंज सीट पर सपा एकतरफा जीत होगी.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के दावे पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उनके भरोसे घोसी में दारा चौहान भी थे, क्या हाल हुआ सबको पता है. मैं यकीन दिलाता हूं कि बदायूं में मैं घर बना कर रहा हूं और यहां भी मेरे आने से पहले घर बन रहा है. इसलिए यहीं रहूंगा और इसी घर में रहकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे. आजमगढ़ की आवाज को देश के संसद में उठाऊंगा. धर्मेंद्र यादव ने बदायूं की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि बदायूं की घटना पर सवाल बीजेपी से करना चाहिए, जो बेहतर कानून व्यवस्था की दुहाई देते हैं.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- घोसी उपचुनाव जीतेगी भाजपा, सपा की जमानत होगी जब्त

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल बोले- एक शेर से लड़ने के लिए जुट रहा भेड़ियों का झुंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details