छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला छत्तीसगढ़ विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ - inaugurate prabodhan Programme

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है. इसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे.

Lok Sabha Speaker om birla
ओम बिरला का छत्तीसगढ़ दौरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2024, 8:15 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की कार्यप्रणाली और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए आज से दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. जिसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. प्रबोधन कार्यक्रम के पहले दिन अंतिम सत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और दूसरे दिन के अंतिम सत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवनिर्वाचित विधायकों को सम्बोधित करेंगे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी होंगे शामिल: प्रबोधन कार्यक्रम के पहले दिन 20 जनवरी को उद्घाटन सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा. उद्घाटन सत्र को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे. इसके बाद पहला सत्र दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. इस सत्र में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, ध्यानाकर्षण सूचना, लोक महत्व के विषय पर व्याख्यान देंगे. दूसरा सत्र दोपहर 2.50 से शुरू होगा. इस सत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और तीसरे सत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संबोधित करेंगे. तीसरा सत्र शाम 4.15 बजे से शुरू होगा.

प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे अमित शाह: प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन 21 जनवरी को पहला सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस सत्र में विधानसभा सदस्य और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर प्रश्नकाल और उस दौरान पूछे गए सवालों के बारे में नए विधायकों को बताएंगे. दोपहर 12.15 मिनट से दूसरा सत्र शुरू होगा. इस सत्र में पूर्व मंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय आय व्यय, अनुदान मांगों पर चर्चा, कटौती प्रस्ताव, लेखा अनुदान, अनुपूरक अनुदान के बारे में बताएंगे. तीसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. इस सत्र में विधानसभा सदस्य और पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक विधानसभा की समितियों और अशासकीय कार्याें पर बताएंगे. चौथा सत्र शाम 4.15 बजे शुरू होगा. इस सत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रभावी विधायक बनने के टिप्स नए विधायकों को देंगे.

कैसे वायुसेना में बने अग्निवीर, रायपुर में अफसरों ने दिए टिप्स
हाईटेक हो रहे बस्तर के किसान, रंगीन फूलगोभी से बढ़ी आमदनी, बस्तर से रायपुर तक डिमांड


ABOUT THE AUTHOR

...view details