बूंदी.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को बूंदी दौरे पर रहे. लोकसभा अध्यक्ष ने सर्किट हाउस परिसर में जनसुनवाई की. साथ ही रात में 15 दिवसीय ऐतिहासिक कजली तीज मेले का शुभारंभ किया. जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे.
इस दौरान ओम बिरला ने प्रशासनिक अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बिरला को बाजारों में जलभराव व अन्य विकास कार्यों से जुड़े विषय बताए. बिरला ने आश्वस्त किया कि बूंदी की सभी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा. साथ ही कार्ययोजना बनाकर शहर का समग्र विकास भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :जोधपुर पहुंचे लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला, बोले- जोधपुर का नाम न्यायिक व्यवस्था में बहुत आगे - Speaker om birla in jodhpur
इसे भी पढ़ें :बाड़मेर के पनघट रोड पर तीज मेले का आयोजन, महिला और बच्चों की उमड़ी भीड़
शोभायात्रा में शामिल हुएःलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बूंदी के ऐतिहासिक कजली तीज महोत्सव शोभायात्रा में सम्मलित हुए. इस अवसर पर बिरला ने कहा कि तीज महोत्सव हमारी समृद्ध गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक पर्व है. यहां का मेला पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं. इस उत्सव का वैभव और बढ़े, इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे. इसके साथ ही 15 दिवसीय तीज मेले का भी लोकसभा अध्यक्ष ने शुभारंभ किया. मेला संयोजक मानस जैन ने बताया कि कजली तीज मेला मंच पर जनता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.