राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बताया आर्थिक सुधारों का जनक, गहलोत, पायलट और शिवराज सिंह ने कही ये बात - TOP LEADERS PAY TRIBUTE

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गहलोत, पायलट और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि.

Manmohan Singh demise
मनमोहन सिंह को बताया आर्थिक सुधारों का जनक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 10:18 PM IST

कोटा : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. देश दुनिया के बड़े सियासी नेताओं व राष्ट्र अध्यक्षों की ओर से लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी क्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी शुक्रवार को अपने कोटा दौरे के दौरान पूर्व पीएम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्हें आर्थिक सुधारों का जनकल करार दिया.

दरअसल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दौरे पर हैं. इसी दौरान शुक्रवार को कैंप कार्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि माननीय मनमोहन सिंह इस दुनिया में नहीं रहे. उनका भारतीय राजनीति में बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में बहुत से सुधार किए. पीएम पद पर रहते हुए उन्होंने देश की आर्थिक उन्नति के लिए अभूतपूर्व कार्य किए.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें -पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किये डॉ. सिंह के अंतिम दर्शन - FORMER PM MANMOHAN SINGH

बिरला ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण में उनका योगदान याद किया जाएगा. उनकी क्षति देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. राजनीतिक जीवन में आदर्श की स्थापना के साथ उन्होंने ईमानदारी और कर्मठता से काम किया. सामाजिक जीवन और राजनीतिक जीवन में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मनमोहन सिंह एक मार्गदर्शन की भूमिका में रहेंगे. उन्होंने कहा कि वो उनके निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति मानते हैं. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. भगवान उनके परिवार को शांति प्रदान करें और इस दुख को सहन करने की शक्ति दें.

बिरला ने कहा कि लंबे समय तक माननीय मनमोहन सिंह जी राज्यसभा में रहे. राज्यसभा में रहते हुए उनका योगदान चाहे विपक्ष के नेता या प्रधानमंत्री के रूप में रहा हो, हमारे संसदीय मूल्यों में हमेशा याद रहेगा. उन्होंने कहा कि उनका भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा योगदान रहा है. आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में उनके प्रयासों से बहुत कुछ बदलाव हुए. ऐसे में उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.

गहलोत ने डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा, डॉक्टर साहब के जाने से भारतीय राजनीति में एक बहुत बड़ा शून्य पैदा हुआ है. जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा.

सचिन पायलट ने कही ये बात :कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी मनमोहन सिंह को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा कि ' डॉ. मनमोहन सिंह ने हमें सिखाया कि कैसे अपने कर्त्तव्य पथ पर बढ़ते हुए देश के विकास एवं जनता के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य किया जाता है. उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व मेरे लिए हमेशा मार्गदर्शक रहा. वे विनम्रता एवं सरलता की प्रतिमूर्ति थे. सचिन पायलट ने कहा, यह उनके लिए गर्व की बात है कि डॉ. मनमोहन सिंह की कैबिनेट का सदस्य रहते हुए उन्हें उनके कुशल नेतृत्व में देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनके जीवन का हर क्षण राष्ट्र के नाम समर्पित रहा. हर देशवासी की आंखें नम हैं. कांग्रेस परिवार ने न केवल अपना सदस्य खोया बल्कि देश ने एक सच्चा राष्ट्रसेवक एवं जनसेवक खो दिया. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं'.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ETV BHARAT JODHPUR)

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जताया शोक :केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 'आज अर्थशास्त्र के विद्वान और आर्थिक सुधारों के जनक जिनके सुधारों ने देश की प्रगति और विकास को नई दिशा दी, उनके जाने से आर्थिक सुधारों के युग का अंत हो गया. वे सहज, सरल, सौम्य, शिष्ठ और कर्मठ प्रधानमंत्री थे, आर्थिक सुधारो में उनका योगदान हमेशा अविष्मरणीय रहेगा. मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं'.

Last Updated : Dec 27, 2024, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details