पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत ज्यादा समय नहीं है. नीतीश कुमार अब एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं. 2019 में नीतीश कुमार और बीजेपी एक साथ चुनाव लड़े थे. उस वक्त लोजपा (चिराग पासवान और पशुपति पारस) भी साथ में थी. 17-17 और 6 का फार्मूला तीनों दलों ने अपनाया था. इस बार उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और जीतन राम माझी की पार्टी हम भी एनडीए में शामिल है. इन दोनों की तरफ से भी महत्वपूर्ण सीटों पर दावेदारी हो रही है. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि सीटों को लेकर यदि कोई परेशानी हुई बीजेपी सब कुछ हैंडल कर लेगी.
क्यों उलझ रहा है सीट शेयरिंग का मामला: बिहार में फिलहाल 17 लोकसभा सीट बीजेपी की सीटिंग सीट है. जदयू के पास 16 सीटिंग सीट है. लोजपा के पास 6 सीटिंग सीट है. 40 में से 39 सीट अभी एनडीए के पास है. नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद कई तरह के सर्वे में यह बात सामने आई थी कि एनडीए को नुकसान हो सकता है. लेकिन अब नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो चुके हैं. इसलिए एनडीए को लोकसभा चुनाव में नुकसान होने की संभावना कम है. लेकिन एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला उलझ गया है.
एनडीए में पहले तीन ही दल थेः 2019 में जब एनडीए था उसमें तीन दल थे. अब तीन की जगह पांच दल हो गए हैं. भाजपा, जदयू, राष्ट्रीय लोक जनता दल, लोजपा और हम शामिल है. अभी तक एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. जो चर्चा है उसमें नीतीश कुमार अपने कोटे से जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को सीट देंगे तो दूसरी तरफ बीजेपी और लोजपा जो सीटिंग सीट है उस पर लड़ेंगे. लेकिन जिन सीटों पर पेच फंस रहा है, उसमें सीतामढ़ी, गया, जहानाबाद, कराकाट और हाजीपुर सीट है. दरभंगा सीट पर भी जदयू की तरफ से दावेदारी हो रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प है कि जदयू और बीजेपी के बीच सीटों का किस प्रकार से बंटवारा होगा.
क्या है पुराना समीकरणः 2019 की तरह ही इस बार भी जदयू और बीजेपी के बीच बराबर बराबर सीटों का बंटवारा होगा या जदयू को इस बार कम सीट मिलेगी. क्योंकि विधानसभा में जदयू को कम सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को जदयू से कहीं अधिक सीटों पर जीत हासिल हुई थी. अभी बीजेपी के पास 78 विधायक है तो वहीं जदयू के पास केवल 45. 2014 में उपेंद्र कुशवाहा और लोजपा बीजेपी के साथ थे. उपेंद्र कुशवाहा को तीन सीट मिली थी. तीनों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं भाजपा ने 22 सीट जीत हासिल की थी. नीतीश कुमार अकेले 38 सीट पर चुनाव लड़े थे लेकिन जीत केवल दो सीट पर हुई थी.
एनडीए में कोई विवाद नहींः बीजेपी के अंदर खाने से जो खबर आ रही है लोकसभा के साथ विधानसभा के प्रदर्शन को भी इस बार सीट बंटवारे के फार्मूले में ध्यान रखा जाएगा. बीजेपी और जदयू के नेता कह रहे हैं कि सीट बंटवारा में कहीं कोई परेशानी नहीं होगी. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि एनडीए में कहीं से कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार के आने के बाद कोई परेशानी नहीं होने वाली है. जदयू प्रवक्ता हेमराज राम का कहना है कि 2019 में जो एक सीट कांग्रेस जीती थी वह भी इस बार हम लोग जीत लेंगे. राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रवक्ता राम पुकार सिंह भी कह रहे हैं कि सब कुछ समय पर हो जाएगा.