झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो-कांग्रेस के बीच लोकसभा सीट शेयरिंग फाइनल, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा - झामुमो कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड में इंडिया ब्लॉक के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है. हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. झामुमो नेताओं का कहना है कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

seat sharing JMM and Congress
seat sharing JMM and Congress

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 8:04 PM IST

रांची: INDIA गठबंधन में झारखंड की 14 लोकसभा सीट के लिए सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच तय हो जाने की खबर है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में दिल्ली गयी झारखंड मुक्ति मोर्चा के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने ईटीवी भारत को बताया कि कांग्रेस आलाकमान और बड़े नेताओं के साथ हुई बैठक बहुत सकारात्मक रही और ऑलमोस्ट सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. सिर्फ आधिकारिक घोषणा बाकी है. सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जल्द ही रांची में सीट शेयरिंग के फार्मूले को सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में दिल्ली में प्रतिनिधि मंडल

झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में 17 फरवरी को झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू दिल्ली गए थे. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी दिल्ली में ही थे.

मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद के साथ सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक

सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में हुई झामुमो और कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के साथ मुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद शामिल हुए.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मल्लिकार्जुन खड़गे के मुलाकात के समय झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या, विनोद पांडेय, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर और झारखंड पीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी उपस्थित रहे. झामुमो के नेताओं ने आज की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details