राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में दो चरणों में 848 मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024, बूंदी में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 14 से 21 अप्रैल तक होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है. इसके तहत 85 साल से अधिक उम्र के 591 सीनियर सीटीजन व 257 दिव्यांग मतदाता वोटिंग करेंगे. वहीं, जिले में कुल 848 मतदाता घर बैठे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 7:36 PM IST

बूंदी.जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने बताया कि बूंदी जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आगामी 14 से 21 अप्रैल तक होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके तहत 85 वर्ष से अधिक उम्र के 591 सीनियर सिटीजन और 257 दिव्यांग मतदाता (40 फीसदी से अधिक) सहित कुल 848 वोटर घर बैठे मतदान करेंगे.

होम वोटिंग के लिए मतदानकर्मियों को दिया प्रशिक्षण :होम वोटिंग सुविधा के लिए सोमवार को सीनियर सेकंडरी विद्यालय के सभागार में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि होम वोटिंग के लिए नियुक्त मतदानकर्मी प्रशिक्षण में मिली जानकारी को अच्छी तरह समझे और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराएं. प्रशिक्षण के दौरान जो भी शंका है, उसका समाधान यहीं कर लिया जाए. इससे मतदान को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने में सुविधा होगी.

बरतनी होगी सावधानी : जिला निर्वाचन अधिकारी ने होम वोटिंग के तहत बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे और बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता सुविधापूर्वक मतदान करें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग नवरत्न कोली ने कहा कि प्रशिक्षण के बिंदुवार नोट्स बनाएं और उनका गहन अध्ययन करें. सभी बेहतर तालमेल और टीम भावना से चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियां करें.

इसे भी पढ़ें -पहले चरण के तहत होम वोटिंग और फैसिलिटेशन सेंटर्स पर डाले जा रहे वोट - Lok Sabha Election 2024

14 से 21 और 22 से 23 अप्रैल को दो चरणों में होगा मतदान :प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन और 40 फीसदी दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग कर सकेंगे. प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर चंद्र प्रकाश राठौड़ और नवनीत जैन ने बताया कि जिले में होम वोटिंग 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पहले चरण का होगा. इस दौरान कोई मतदाता यदि मतदान से वंचित रहता है तो उनके लिए दूसरे चरण में 22 व 23 अप्रैल को मतदान की व्यवस्था कराई जाएगी. होम वोटिंग से पहले मतदाता को एसएमएस व बीएलओ के माध्यम से सूचना व समय दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें -होम वोटिंग के दूसरे दिन जयपुर में 94 और जयपुर ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

मतदान दल में ये रहेंगे शामिल :मतदान दल में प्रथम मतदान दल अधिकारी व द्वितीय मतदान दल अधिकारी के साथ एक माइक्रो ऑर्ब्जवर, एक वीडियोग्राफर और एक पुलिसकर्मी मौजूद रहेगा. कुल 5 लोगों की टीम गठित की जाएगी, जो घर-घर जाकर मतदाताओं से वोटिंग करवाएगी. प्रशिक्षण में बताया कि होम वोटिंग में विशेष कर गोपनीयता बरतना जरूरी है. मतदान दल अधिकारी कंपार्टमेंट बॉक्स साथ लेकर जाएंगे एवं जहां पर मतदाता बैठा रहेगा वहां पर एक साइड में से रखा जाएगा, लेकिन उस स्थान पर खिड़कियां व गेट नहीं होना होगा, ताकि मतदान की गोपनीयता बनी रहे. होम वोटिंग सुविधा की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details