दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल से बाहर आए सांसद इंजीनियर रशिद, जम्मू-कश्मीर चुनाव में प्रचार के लिए मिली है अंतरिम जमानत - Er Rashid walks out of Tihar jail - ER RASHID WALKS OUT OF TIHAR JAIL

बारामूला के सांसद इंजीनियर रशिद बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. एक दिन पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें आतंकी फंडिंग मामले में 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी थी, ताकि वह आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में प्रचार कर सके.

जेल से बाहर आए इंजीनियर राशिद
जेल से बाहर आए इंजीनियर राशिद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली:बारामूला के सांसद इंजीनियर रशिद बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर टेरर फंडिंग मामले के आरोपी इंजीनियर रशिद को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी है. इंजीनियर रशिद ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी. इससे पहले कोर्ट ने 27 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने इंजीनियर रशिद को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. उन्होंने उस पर कुछ शर्तें भी लगाईं, जिसमें यह भी शामिल है कि वह इस मामले के बारे में मीडिया से बातचीत नहीं करेगा. 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तारी के बाद से रशिद 2019 से तिहाड़ जेल में है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में: जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "रशिद को शाम 4.15 बजे जेल से रिहा कर दिया गया. इंजीनियर रशिद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल रशिद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होना है. पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर, तीसरा और आखिरी चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होना है.

जुलाई में शपथ के लिए मिली थी 2 घंटे की परोल:इससे पहलेकोर्ट ने इंजीनियर रशिद को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए 5 जुलाई को दो घंटे की कस्टडी परोल पर रिहा करने का आदेश दिया था.

टेरर फंडिंग में कैसे आया राशीद का नाम:इंजीनियर रशिद का नाम कश्मीरी व्यवसायी जहूर वटाली की जांच के दौरान सामने आया था, जिन्हें एनआईए ने कथित तौर पर कश्मीर में आतंकवादी समूहों और अलगाववादियों को वित्त पोषित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details