बदायूं :बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के आदित्य यादव से पहले 19997 वोटों से आगे चल रहे थे. बाद में यहां अंतर घटा. भाजपा प्रत्याशी 7735 वोटों से आगे हो गए. ताजा अपडेट में आदित्य यादव 32 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए. यहां पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की संघमित्रा मौर्य जीती थीं. जबकि सपा के धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था.
बदायूं लोकसभा सीट अपनी विविधता के लिए जानी जाती है. इस सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद जीत हासिल की थी. इस बार सपा ने शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पहले सपा ने शिवपाल को ही टिकट दिया था. लेकिन, बाद में बदल दिया. भाजपा ने यहां से अपने सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया.