रांची: झारखंड में आज पांचवे फेज के लिए तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे. झामुमो से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने से गांडेय हॉट सीट बन चुका है. सभी की नजरें इस सीट पर टिकी हैं.
कल्पना सोरेन का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा से माना जा रहा है. हालांकि आजसू के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा खेल बिगाड़ते नजर आ सकते हैं.
मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. रविवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और मतदानकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
रविवार सुबह 6 बजे से गिरिडीह कॉलेज के पास दो, गिरिडीह झंडा मैदान स्थित एक और पचंबा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र स्थित एक डिस्पैच सेंटर से कड़ी सुरक्षा के साथ सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम समेत चुनाव संबंधी सामग्री के साथ बूथों के लिए रवाना किया गया.