लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दो पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दमन - लोकसभा चुनाव 2024
Former Congress MLA Join BJP लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को दो पूर्व विधायकों ने बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा ने पार्टी छोड़ भाजपा का दमन थाम लिया है. सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता लिया है.
कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन किया
कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन किया
रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों ने भाजपा प्रवेश किया है. इनमें पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा का नाम शामिल है. दोनो नेताओं के साथ उनके समर्थकों और ने भी सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने भी बीजेपी ज्वाइन किया है.
कांग्रेसी नेताओं ने ज्वाइन किया बीजेपी: दोनों कांग्रेसी नेताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली है. उन्हें भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी ज्वाइन कराया गया. उनके साथ कांग्रेस, जनता कांग्रेस, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के कई लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
"मैं सबको विश्वास दिलाता हूं भाजपा की विचारधारा के अनुरूप काम करेंगे. पार्टी जो आदेश देगी, वो कार्य करेंगे."- प्रमोद शर्मा, पूर्व विधायक
सीएम साय ने नए सदस्यों का किया स्वागत: इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर आज सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए सभी साथियों का मैं स्वागत करता हूं. आपने अच्छा किया भाजपा में आ गए. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा में लोकतंत्र है. कार्यकर्ता अपनी योग्यता के अनुसार बड़े-बड़े पदों पर जाते हैं. बगिया का एक छोटा सा कार्यकर्ता विष्णुदेव साय आज मुख्यमंत्री के पद पर है तो यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है."
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने पीएम नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे बड़ा और सबसे अधिक लोकप्रिय नेता बताया है. उनका कहना है कि पीएम मोदी के कारण भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. मोदी ने नेतृत्व में देश में सबका विकास हो रहा है, हर तरफ खुशहाली है.