भरतपुर.लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को होनी है. 46 दिन बाद प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा. जिला प्रशासन ने भी मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. एमएसजे कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच 190 टेबलों पर मतगणना होगी. प्रशासन ने मतगणना के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे दिया है. मतगणना के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें पुलिस कर्मी, आरएसी और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. बता दें कि भरतपुर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिले में कुल 52.80% मतदान हुआ. चुनाव मैदान में भाजपा के रामस्वरूप कोली, कांग्रेस की संजना जाटव, बसपा से अंजिला समेत कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
पढ़ें: अब मतगणना की तैयारी शुरू: BJP ने बनाया ये मेगा प्लान, इस मामले में पिछड़ गए विपक्षी दल?