मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में समाप्त हुआ दूसरे चरण का प्रचार, मोदी का तंज, वन ईयर-वन पीएम फार्मूले पर इंडिया गठबंधन - Lok Sabha 2nd Phase Campaigning End - LOK SABHA 2ND PHASE CAMPAIGNING END

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. दूसरे चरण में एमपी की 6 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार को एमपी में धुआंधार प्रचार करते नजर आए. यहां पीएम ने वन ईयर, वन पीएम के फार्मूले पर तंज कसा.

LOK SABHA 2ND PHASE CAMPAIGNING END
MP में समाप्त हुआ दूसरे चरण का प्रचार, मोदी का तंज, वन ईयर-वन पीएम फार्मूले पर इंडिया गठबंधन

By PTI

Published : Apr 24, 2024, 10:56 PM IST

भोपाल/हरदा।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. जिन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है, वहां प्रचार थम गया है. देश में अलग-अलग राज्यों में 26 अप्रैल को 88 सीटों पर मतदान होना है. एमपी की भी 6 सीटों पर शुक्रवार को चुनाव होगा. वहीं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी दौरे पर आए. पीएम ने सागर और हरदा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और भोपाल में रोड शो किया. इस दौरान हरदा में पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग 'वन ईयर, वन पीएम' के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं.

इंडी गठबंधन में मोदी के फार्मूले की चर्चा

मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र में स्थित हरदा में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन की नीयत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 'आज यह देश 25 सालों के लक्ष्य पर काम कर रहा है. अगले पांच साल का रोड मैप बना रहा है और सरकार में आने के बाद पहले 100 दिन के निर्णय पर काम हो रहा है, तो इंडी गठबंधन वाले भी 'अपनी डफली, अपना राग' अलाप रहे हैं.' पीएम मोदी ने कहा कि 'विपक्षी दल क्या कर रहे हैं, यह सुनकर आपको हंसी भी आएगी और डर भी लगेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी गठबंधन वालों में प्रधानमंत्री के फॉर्मूले को लेकर चर्चा चल रही है. भाजपा ने तो अपना नेता बता दिया कि मोदी है.

विपक्ष में 'वन ईयर, वन पीएम' फार्मूला

विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर कहा जा रहा है कि यह लोग 'वन ईयर, वन पीएम' के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं. देश को 5 साल में पांच प्रधानमंत्री मिलेंगे. उन्होंने कहा कि 'एक नेता पीएम की कुर्सी पर बैठेगा और चार अन्य उसके एक-एक पैर पकड़कर बैठेंगे और एक साल खत्म होने का इंतजार करेंगे. "मैं आपको जागरूक करना चाहता हूं. यह बहुत डरावना खेल है, जो देश को बर्बाद कर देगा, यह सपना सुंदर नहीं है. यह एक ऐसा खेल है, जो आपके सपनों को चकनाचूर कर देगा. अपने वोट की ताकत को समझें. पीएम ने कहा कि ऐसे में देश बचेगा क्या, आपका सपना बचेगा क्या, आपके बच्चों का भविष्य बचेगा क्या.'

यहां पढ़ें...

भोपाल में मोदी का मेगा रोड शो, राजधानी में हुआ भव्य स्वागत, 1 किमी में बनाए गए 200 स्वागत मंच

भोपाल कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव का EVM प्लान, बोले- जनता कर रही इस वकील की पैरवी

एमपी में समाप्त हुआ दूसरे चरण का प्रचार

बता दें मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. पहले चरण में 6 सीटों पर वोटिंग हुई थी. जहां पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत इस बार कम हुआ. वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है. दूसरे चरण में भी 6 सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में रीवा, सतना, खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह और नर्मदापुरम में वोटिंग होना है. बता दें बैतूल में दूसरे चरण में भी मतदान होना था, लेकिन बीएसपी प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव की तारीख को चुनाव आयोग ने आगे बढ़ा दिया है. अब बैतूल में तीसरे चरण यानि की 7 मई को मतदान होगा. वहीं 13 मई को आखिरी व चौथे चरण के चुनाव होंगे. जबकि 4 जून को परिणाम आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details