हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार, तीन मार्च को जेजेपी की बैठक में हो सकता है फैसला - लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. बीजेपी और जेजेपी दोनों पार्टियां हरियाणा के सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में तीन मार्च को करनाल में जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

Lok Sabha Elections 2024
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर सस्पेंस बरकरार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 2, 2024, 2:57 PM IST

कैथल: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां तैयारी कर रही है. हरियाणा में जहां I.N.D.I.A गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा हो गया है वहीं N.D.A में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. हरियाणा में एनडीए के घटक दल बीजेपी और जेजेपी(जननायक जनता पार्टी) के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों का बंटवारा अटका पड़ा है. दोनों दल हरियाणा में लोकसभा के सभी दस सीटों पर तैयारी का दावा कर रहे हैं. कैथल पहुंचे जेजेपी नेता ओर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस संबंध में तीन मार्च को करनाल में होने वाली पार्टी की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा.

गठबंधन पर मंथन: लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कैथल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में लोकसभा की सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ने के तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में सीटों के शेयरिंग को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि "इस संबंध में उनके पिता अजय चौटाला के नेतृत्व में तीन मार्च को करनाल में होने वाली पार्टी की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा".

कांग्रेस पर निशाना: कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार सुशील गुप्ता को बधाई देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "जो कांग्रेस कहती थी कि हमें किसी के साथ की जरूरत नहीं आज वही कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. यह दिखाता है कि आज कांग्रेस को बैसाखी की जरूरत पड़ी है".

शांतिपूर्ण हो किसान आंदोलन: किसान आंदोलन पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "शांतिपूर्ण आंदोलन करने की बात हुई थी. यदि आंदोलन के बीच में कोई हिंसक घटना करता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. लॉ एंड ऑर्डर खराब नहीं होने दिया जाएगा." दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "पंजाब के किसान भाइयों को पंजाब सरकार पर दबाव डालना चाहिए क्योंकि हरियाणा सरकार 14 फसलें एमएसपी पर खरीदती है जबकि पंजाब सरकार सिर्फ दो फसलें खरीदती है. हरियाणा सरकार 18 फसलों पर भावांतर भरपाई योजना से किसानों की आर्थिक मदद करती है".

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार, 5 मौजूदा सांसदों के कट सकते हैं टिकट

ये भी पढ़ें:दीपेंद्र हुड्डा का दावा- हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीतेंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, बोले- रोहतक सबसे हॉट सीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details