हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल को फिर से बीजेपी का टिकट मिलने का भरोसा, कहा-अशोक तंवर का भी मिलेगा साथ - लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. सांसद अपने कामों का लेखा जोखा जनता के सामने रख रहे हैं. इसी क्रम में सिरसा की सांसद सुनीता गुग्गल का कहना है कि पांच सालों में खूब काम हुआ.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 21, 2024, 5:28 PM IST

सिरसा: बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में दौरा शुरू कर दिया है. सिरसा लोकसभा क्षेत्र के नाथूसरी चोपटा, जमाल मंडल, कालांवाली और बड़ागुढ़ा मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनीता दुग्गल को आश्वस्त किया कि इस बार साढ़े छह लाख से अधिक मतों से विजयी बना कर लोकसभा भेजेंगे.

विकास का दावा: बीजेपी सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में विकास के बहुत काम हुए हैं. उनकी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाए. उन्होंने कहा कि अपने सांसद कोष की पचास फीसदी राशि बच्चों के स्कूलों के शेड और टॉयलेट बनाने में खर्च किया है. सांसद ने कहा कि मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है. मुझे उम्मीद है कि संगठन हमें फिर से मौका देगा और यहां कमल का फूल खिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद फिर से तेजी से विकास कार्य करवाउंगी. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. सुनीता दुग्गल का मानना है कि अशोक तंवर का भी उन्हें साथ मिलेगा.

सोशल मीडिया पर सक्रियता: सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा नेतृत्व सोशल मीडिया को महत्वपूर्ण हथियार मानता है. नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय किया जा रहा है. सरकार और पार्टी की गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश के साथ ही मंडल स्तर पर अलग से इकाई गठित की गई है. कुल मिलाकर प्रत्येक नागरिक से संपर्क साधने की रणनीति तैयार हो चुकी है. उन्होंने मंडल अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरे तन-मन-धन से अभी से चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं.

ये भी पढ़ें:रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना पर राजनीति जारी, बीजेपी और कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़

ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट 2024: किसानों की सराकर से आस, बोले- खाद-बीज और पशुओं के फीड-चारे पर मिले सब्सिडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details