सिरसा: बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में दौरा शुरू कर दिया है. सिरसा लोकसभा क्षेत्र के नाथूसरी चोपटा, जमाल मंडल, कालांवाली और बड़ागुढ़ा मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं ने सांसद सुनीता दुग्गल को आश्वस्त किया कि इस बार साढ़े छह लाख से अधिक मतों से विजयी बना कर लोकसभा भेजेंगे.
विकास का दावा: बीजेपी सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में विकास के बहुत काम हुए हैं. उनकी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाए. उन्होंने कहा कि अपने सांसद कोष की पचास फीसदी राशि बच्चों के स्कूलों के शेड और टॉयलेट बनाने में खर्च किया है. सांसद ने कहा कि मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है. मुझे उम्मीद है कि संगठन हमें फिर से मौका देगा और यहां कमल का फूल खिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद फिर से तेजी से विकास कार्य करवाउंगी. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. सुनीता दुग्गल का मानना है कि अशोक तंवर का भी उन्हें साथ मिलेगा.