पटनाः बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एक बार फिर लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज विधानसभा चंदौस गांव में एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा की. इसी दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि चिंता नहीं कीजिए लालू यादव के एक-एक गुंडे का इलाज होगा.
"चुनाव समाप्त होने दीजिए लालू के एक-एक गुंडे का इलाज जरूर होगा. सारे गुंडे फुलवारी शरीफ जेल में होंगे या नेपाल भाग जाएंगे. बालू माफिया, जमीन माफी और शराब माफिया के चक्कर में लालू जी हैं. सबका लिस्ट बनाया जा रहा है."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
अंतिम चरण में वोटिंगः आपको बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 1 जून को अंतिम चरण में वोटिंग है. यहां तीसरी बार एनडीए की ओर से रामकृपाल यादव भाजपा प्रत्याशी हैं. रामकृपाल यादव दो बार से सांसद हैं. तीसरी बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. दूसरी ओर पाटलिपुत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती भी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. पिछले दो बार से हार मिल रही है.
छपरा हिंसा मामले में कार्रवाई होगीः सभा को संबोधित करते हुए छपरा में चुनावी हिंसा पर सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ लेकिन जिस बूथ पर लालू की विदेशी बेटी गई उस जगह पर चुनावी हिंसा हो गई. एक की हत्या भी हो चुकी है. सम्राट चौधरी ने कहा कि घबराइए नहीं चुनाव के बाद सभी का इलाज होगा. जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.