दुर्ग में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन
Lok Sabha Elections 2024 दुर्ग कलेक्ट्रेट कक्षा में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. इस दौरान कलेक्टर ने बताई कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 8 हजार 376 है. इसके साथ ही
दुर्ग: जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. आज दुर्ग कलेक्ट्रेट कक्षा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. इस दौरान दुर्ग कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहीं.
जिले में बनेंगे 1 हजार 479 मतदान केंद्र: दुर्ग कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया, "जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 8 हजार 376 है. अंतिम प्रकाशन में 27 हजार 256 मतदाताओं की कमी देखी गई है. 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाता 31 हजार 317 हैं. इसके साथ ही महिला मतदाता की संख्या 7 लाख 8 हजार 20 और पुरूष मतदाता की संख्या 7 लाख 301 हैं. साथ ही जिले में 55 थर्ड जेंडर मतदाता है. वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 13 हजार 984 हैं. लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग जिले में 1 हजार 479 मतदान केंद्र बनेंगे.
पुनरीक्षण में नए नाम जोड़े और हटाए गए: इसके साथ ही मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हेल्प लाइन एप बनाया गया है. भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 तक किया गया.
पुनरीक्षण के दौरान जिले में कुल 18089 फार्म-6 के तहत नाम जोड़े गये. फार्म-7 के तहत कुल 48925 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया. साथ ही फार्म-8 के तहत कुल 11323 मतदाताओं के नाम में त्रुटिसुधार तथा शिफ्टिंग की कार्रवाई की गई. फार्म-6 में 18629 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 18089 स्वीकार किये गये. फार्म-7 में 50551 प्राप्त हुए, जिसमें 48925 आवेदन स्वीकार किये. फार्म-8 में 11656 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 11323 आवेदन स्वीकार किया गया.
दुर्ग कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिला स्तर पर एक मतदाता सूची फोटोयुक्त हार्ड प्रति एवं एक फोटो रहित साफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रदाय की जाएगी.