जयपुर. भारतीय जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के साथ पूर्व में पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं ने भी घर वापसी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले निष्कासित चार विधायकों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया. वहीं, कांग्रेस के पूर्व सांसद और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी ने भी भाजपा का दामन थामा. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी से आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में सब मिलकर एक बार फिर 25 सीटों पर कमल खिलाएंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में भूमिका निभाएंगे.
चार निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन : बीजेपी कार्यालय पर हुई ज्वाइनिंग के समय चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है. इनमें चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज और बयाना से विधायक रितु बनावत शामिल हैं.
बता दें कि यह चारों निर्दलीय विधायक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में ही मौजूद थे, लेकिन पार्टी ने जब इन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा और अपनी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर जीता हासिल की. लोकसभा चुनाव में पार्टी को किसी तरह का इन निर्दलीय विधायकों की वजह से डेंट न लग जाए, ऐसे में पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए अपने नेताओं की घर वापसी करवा ली है. हालांकि, नियमों के तहत निर्दलीय विधायक पार्टी ज्वाइन नहीं कर सकता. ऐसे में इन विधायकों ने तो समर्थन दिया, लेकिन अपने अन्य साथियों को पार्टी ज्वाइन कराई.