बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मुजरा, मटन, चिकन, मंगलसूत्र, जमीन...और कितना गिरेंगे नरेंद्र मोदी'-सासाराम में खड़गे ने PM पर साधा निशाना - Mallikanurj Kharge In Sasaram - MALLIKANURJ KHARGE IN SASARAM

Mallikanurj Kharge: बिहार के सासाराम में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि आज तक ऐसा कोई पीएम नहीं हुआ जो इतना नीचे गिरकर बात किया हो जितना नरेंद्र मोदी करते हैं. कभी मटन चिकन तो कभी मुजरा और मंगलसूत्र की बात करते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 26, 2024, 7:35 PM IST

सासाराम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (ETV Bharat)

कैमूरः बिहार के सासाराम लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस उम्मीदवार मनोज राम के समर्थन में सभा की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साथ सभी बीजेपी नेताओं को निशाने पर लिया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पीएम के पास कुछ बोलने के लिए नहीं है, इसलिए इस तरह नीचा गिरकर बात करते हैं.

नरेंद्र मोदी ने एक भी वादे पूरे नहीं किएः खड़गे ने मंच पर एक लय में भाजपा पर जमकर तीखा प्रहार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ का सरदार बताया. उन्होंने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भी वादे पूरे नहीं हुए हैं. उन्होने झूठ बोल बोलकर 10 साल तक देश की जनता को गुमराह कर छल कपट और बेईमानी की है. उसके बाद भी पीएम कहते हैं कि यह मोदी की गारंटी है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के मुजरा वाले बयान को भी दोहराया.

"पीएम मोदी को 10 साल के बाद पता चला कि राहुल गांधी शहजादे हैं. पीएम मोदी कितना नीचे गिरकर बात करते हैं. मुजरा, मटन, चिकन, मंगलसूत्र, जमीन. इस तरह की बातें करते रहते हैं. कोई प्रधानमंत्री इस देश में इस तरह की बात नहीं की और न ही आगे आने वाला है लेकिन नरेंद्र मोदी ऐसा कर रहे हैं."-मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

'देश की जनता साथ छलावा':मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को लेकर कहा कि सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे. साल में 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन मोदी ने देश की जनता के साथ बहुत बड़ा छलावा किया है. उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी. इस बार 2024 लोकसभा के चुनाव में भाजपा बुरी तरह से हार का सामना करेगी और इसी हार के बाद भाजपा को कई सालों तक भारत में जीत पाना मुश्किल हो जाएगा.

मनोज राम को जिताने की अपीलः उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सासाराम संसदीय क्षेत्र में कई ऐसी जगह है. अगर उनपर ध्यान दे दिया जाए तो रोहतास और कैमूर में बहुत सारे पर्यटक स्थल बनाए जा सकते हैं. एनडीए की सरकार लोगों को गुमराह करके जाति धर्म में बाटकर लोगों से वोट ले रही है. चुनाव जीतने के बाद विकास को भूल जा रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपील करते हुए कहा कि सासाराम से कोंग्रेस प्रत्याशी मनोज राम को जिताने का काम करें.

1 जून को वोटिंगः सासाराम लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. बीजेपी से शिवेश राम और कांग्रेस से मनोज राम प्रत्याशी हैं. 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होना है. 4 जून को रिजल्ट आएगा. इसको लेकर दोनों गठबंधन पूरी तरह से जोर लगाए हुए हैं. 2019 में बीजेपी से छेदी पासवान को जीत मिली थी लेकिन इसबार बीजेपी ने शिवेश राम को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details